Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

हरियाणा के 12 जिले ग्रीन जोन घोषित, 26 अप्रैल से दुकानें खुल सकेंगी, आर्थिक गतिविधियां शुरू होंगी


हरियाणा के 12 जिले ग्रीन जोन घोषित, 26 अप्रैल से दुकानें खुल सकेंगी, आर्थिक गतिविधियां शुरू होंगी





सीएम मनोहर लाल खट्टर ने की घोषणा, पास के लिए अॉनलाइन कर सकते हैं एप्लाई,





स्वास्थ्य, राशन, फसल आदि सर्विस के लिए जन सहायक एप्लीकेशन भी होगा लॉन्च- MMPSY (pm awas yojana)





चंडीगढ़: हरियाणा में 26 अप्रैल से 12 जिलों में दुकानें खुल सकेंगी, आर्थिक गतिविधियां भी शुरू होंगी। ये वही जिले हैं, जहां अब कोरोना मरीजों की संख्या जीरो हो गई हैँ। इसमें 9 जिले वो हैं, जो अब कोरोनामुक्त हो गए हैं, जबकि तीन जिले पहले ही कोरोना की सूची से बाहर हैं। इसकी घोषणा सीएम मनोहर लाल खट्टर ने की है।सीएम ने कहा कि इन जिलों में वाणिज्य व औद्योगिक गतिविधियां शुरू होंगी, अॉनलाइन अप्लाई करने पर तुरंत अनुमति मिलेगी।





MMPSY (pm awas yojana)





हरियाणा के ये जिले हों चुके हैं कोरोनामुक्त





हरियाणा का चरखी दादरी, फतेहाबाद, हिसार, जींद, करनाल, कैथल, कुरुक्षेत्र, सिरसा और यमुनानगर कोरोना मुक्त हो चुके हैं। इसके अलावा रेवाड़ी, महेंद्रगढ़ और झज्जर में कोई केस नहीं मिला है। MMPSY pm awas yojana





हर तरह के फार्म फील करवाने के लिए हमारे इस ग्रुप Whatapp group join करे,
https://chat.whatsapp.com/Bi22uOSxLM07BPjNKi3RKk




जनसहायक एप से घर बैठे मिलेंगी सभी सुविधाएं





कोरोना के कारण हुए लॉकडाउन में प्रदेश वासियों को सुविधा प्रदान करते हुए हरियाणा सरकार ने अब ‘जनसहायक एप’ शुरू किया है। जिस पर एक बटन दबाते हुए राशन, भोजन, डॉक्टर, एजुकेशन, बैंकिंग आदि समेत तमाम सुविधाएं मिलेंगी। यह मोबाइल एप हरियाणा सरकार की सिंगल विंडो प्रणाली की तर्ज पर काम करेगा। इसकी घोषणा शनिवार को सीएम मनोहर लाल खट्टर ने की। MMPSY (pm awas yojana)







MUKHYA MANTRI PARIVAR SAMRIDHI YOJANA-MMPSY Click Here-


Post a Comment

0 Comments