Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

किसानों के लिए बड़ी खबर सरसों की खरीद शुरू हो रही है-meri-fasal-mera-byora


किसानों के लिए बड़ी खबर






प्रदेश - की मंडियों में बुधवार से सरसों की खरीद शुरू हो रही है। सरसों प्रदेश में कम होती है, लेकिन यह खरीद जैसे ही शुरू होगी तो पता चलेगा कि 20 अप्रैल से शुरू होने वाली गेहें खरीद के लिए सरकार की तैयारियां कितनी पुख्ता हैं। गेहूं खरीद शुरू होने में अभी कुछ दिन का समय शेष है। इसलिए सरकार इससे सीख अपनी तैयारियों को और ज्यादा मजबूत कर सकती है।





तैयारियं कितनी मजबूत हैं और सरकार को इसमें क्या बदलाव करने की जरूरत है इसके लिए हमने प्रदेश के सभी 2य जिलों के सरपंच एसोसिएसन के प्रधानों और आढ़ती एसोसिएशन के प्रधानों से बात की। जिसमें सबसे बड़ी बात निकल कर आई कि लगातार बैठकों के बावजूद प्रदेश सरकार और आढतियों में अभी तक कोई सामंजस्य नहीं बन पाया है। खेत हों या मंडी लेबर की कमी सबसे बड़ी परेशानी है। दूसरी दिक्कत गेहें भंडारण की है।





वहीं सरपंचों का कहना है कि सरकार ने कुछ काम उनके जिम्मे लगाए हैं, लेकिन अभी सरकार की तरफ से किसी ने उनसे बात करके सहयोग नहीं मांगा है।





कंबाइनें कम, 3 दिन पहले शुरू करनी थी खरीद : पंचायतें सोनीपत सरपंच एसोसिएशन प्रधान मंजीत मंडोरा ने कहा कि जिले में उ0५ गांव हैं और केवल 13० कंबाइन हैं, जोकि कम हैं। पानीपत सरपंच एसोसिएशन प्रधान खुशदिल ने।





बताया कि प्रदेश सरकार को फसल खरीद की प्रक्रिया ऊ दिन पहले ही शुरू कर देनी थी। अम्बाला सरपंच एसोसिएशन प्रधान नैत्रपाल राणा कहते हैं कि प्रशासन अधिकारियों की टीम के साथ पंचायत की संयुक्त ड्यूटी लगी तो आसानी होगी। जींद सरपंच एसोसिएशन प्रधान सुरेंद्र राणा के अनुसार सरकार ने मनरेगा लेबर की डिमांड की है, जो बनाकर भेज दी।





भिवानी सरपंच एसोसिएशन प्रधान नसीब सिंह ने बताया कि खरीद केंद्र पर पहुंचने वाले वाहनों को सेनिटाइज करने की व्यवस्था हो । फतेहाबाद सरपंच एसोसिएशन प्रधान राजेंट्र खिलेरी ने बताया कि सरकार ने उनकी ड्यूटी गांवो में आने वाली कंबाइनों व श्रेसरों को सेमिटाइज कराने और उनका रिकॉर्ड लेकर विभाग को देने की गुहार लगाई है।





करनाल सरपंच एसोसिएशन के जिला प्रधान प्रवीण नरवाल ने कहा कि हो सके तो किसान गेहू को अपने खेतों या घरों में स्टॉक करें।





1 सोनीपत : आढती एसोसिएशन के प्रधान पवन गोयल ने बताया कि किसानों के पास लेबर की बड़ी दिक्कत है। खरीद में भी चुनौती लेबर की है।
2 पानीपत : प्रधान धर्मवीर मलिक के अनुसार सरसों खरीद से एक दिन पहले आढ़तियों पर निजी बैंकों में नया खाता खुलवाने का दबाव बनाना शुरू कर दिया है। जबकि सभी के पास पहले से ही खाते खुले हुए हैं। अगर सरकार ने यह फैसला वापस नहीं लिया तो वह बुधवार से हड़ताल पर बैठ जाएंगे।
3 कैथल : प्रधान अश्चिनी शोरेवाला के अनुसार सरकार ने सारी बातें मान ली थी, लेकिन मंगलवार को एक लेटर निकाल नए खाते खुलवाने को कह दिया। सरकार प्रैक्टिकल में आए, सिर्फ थ्यौरी में काम नहीं चलेगा।
4 कुरुक्षेत्र : प्रधान बनारसी दास के अनुसार बिहार व यूपी से आने वाली लेबर ही मंडियों में सभी काम करती थी। किसान अपने स्तर पर भी भंडारण करें, इसके लिए समय रहते व्यापारी को बारदाना दिया जाए।
5 यमुनानगर : प्रधान शिवकुमार ने बताया कि इस बार खरीद कैसे होगी, हमें इसकी कोई जानकारी नहीं है। अब तक हमारे पास लेबर तक नहीं आई है।
6 भिवानी : प्रधान सुभाष मित्तल ने बताया कि मजदूर जब अनाज की सफाई, भराई व लोडिंग करता है तो ४ से 1० व्यक्तियों के समूह में करता है। इसलिए सोशल डिस्टेंसिग की पालना में दिक्कत आ सकती है। प्रशासन को मंडियों में स्थानीय लेबर की व्यवस्था करनी चाहिए।
7 फतेहाबाद : प्रधान सुभाष मुंजाल ने बताया कि सरकार ने अलग-अलग गांवों में परचेज सेंटर बना दिए हैं इन्हें संभालने में परेशानी होगी। लेबर की कमी है। हिसार : प्रधान छबीलदास के अनुसार खरीद के लिए जो सेंटर बनाए हैं। इनसे आढ़तियों को परेशानी होगी।





नया सवेरा अपील





  1. किसानों से : यह संकट का समय है, जो किसान सम्पन्न हैं वो स्थिति समान्य होने तक गेहेूं को घर या खेत में स्टॉक करें और छोटे किसानों की मदद भी करें। जिसका ज्यादा जरूरी हो वही मंडियों में गेहूं। लाएं। 2. सरकार से : जो किसान देरी से गेहूं लेकर आए उनके लिए उचित बोनस की घोषणा करे और भंडारण के लिए समय से बारदाना दे। जिससे किसान घरों में। गेहूं स्टोर कर सकें।




किसानों की फसल के बारे में हर जानकारी के लिए यहां नीचे ग्रुप में लिंक पर क्लिक करके जॉइन व्हाट्सएप ग्रुप-FREE FREE





https://chat.whatsapp.com/JKWOKHk1zie1YxTbujaOoC







hisar Mustard has been purchased from badawar in the pradesh market. Mustard is less in the state, but as soon as the purchase starts, it will show how far the government has been able to make preparations for the procurement of wheat, starting on April 20. There is still a few days left for wheat procurement to start. Government can, therefore, strengthen its preparedness to learn from it.





How strong the preparations are and what the government needs to change, we talked to the princes of the sarpanch association and the members of the commission in all the two districts of the state. The biggest thing that came out is that despite constant meetings, the government of the state There has not been any reconciliation yet. Be farm Or lack of mandi Labour is a big problem.





The other The problem is that they are storing. Circle the words out there That the government had done some of their jobs, But right now someone from government side spoke to them Don 't ask for help.





Buy combs were to start less, oo day before yesterday: panchayats Sonipat sarpanch association head manjit mandoora Said that there are only 130 villages in the district, which are few.





The pleasure of the chief of panipat sarpanch association was created. It was reported that the government of India had to start the crop - procurement process day before. Ambala sarpanch association general naitrapal rana It is said that it would be easier if the panchayat had a combined duty with the team of administration officials. Of jind sarpanch association principal surendra rana According to the government made demand of mnrega laber which was sent by making.





Bhiwani sarpanch association principal naseeb singh has enclosed Told that vehicles reaching at purchase centre Arranging for sanitizing Fatehabad sarpanch association head rajender Khilari also stated that the government has urged the government to get the factories and shrank from the villages and give them their records. Praveen narwal, the district head of the karnal sarpanch association, said that if possible, the farmer should stock wheat in his fields or houses.





Sonipat: principal wind of ascent association Goyal pointed out that farmers had great Labour problems. The challenge in buying is that of Labour. Panipat: mustard according to principal dharmveer malik A day before purchase, pressure for opening a new account in private Banks has started. While everyone already has there accounts open. If the government did not withdraw the decision, they would sit on a strike from Wednesday.





Kaithal: according to chief ashchini shorrewala, the government accepted everything, but on Tuesday a letter was asked to open a new account. Govt came into practicals just in thuoree won't work. Kurukshetra: as per principal banarasi das, the workers who came from bihar and up were all working in the market. Also, the farmers should be supplied to the trader in time to maintain their own storage. Yamunanagar: principal shivkumar pointed out that the How will the bar purchase, we do not have any idea of it. Labour has not come to us till now.





Bhiwani: principal subhash mittal pointed out that When the worker is engaged in cleaning, stuffing and loading, he is done in a group of 4 to 10 persons. Keeping up with your family can be difficult, so it can be difficult to keep up with your family. The administration should provide local Labour in the market. Fatehabad: the principal subhash munjal stated that The government has set up cross - examination centres in individual villages. There is lack of Labour. Hisar: centres which are made for procurement as per head chbbilladas. These will cause distress to the commission.





Naya Sawera appeal





  1. From farmers: this is a critical time, the farmers who are rich should stock up wheat in the house or field until it's normal and help small farmers. Wheat in the market which is most important. Get it done.
  2. From the government: farmers who are late in bringing wheat will announce the fair bonus for them and also give time to store. So that farmers live in their homes. And store the wheat.

Post a Comment

0 Comments