Modi Live-क्या-क्या बातें बोली मोदी जी ने पूरी विस्तार से जानिए किन किन बातों का किया ऐलान-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सभी की तरफ से सुझाव आए हैं कि लॉकडाउन को बढ़ाया जाए. सभी के सुझावों को ध्यान में रखते हुए ये फैसला लिया गया है कि लॉकडाउन को तीन मई तक के लिए बढ़ाया जाए. सभी लोग अनुशासन के साथ घर में रहे |
https://youtu.be/KfSawaMJLWE
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अगर सिर्फ आर्थिक दृष्टि से देखें तो अभी ये महंगा जरूर लगता है, लेकिन भारतवासियों की जिंदगी के आगे इसकी कोई तुलना नहीं हो सकती. सीमित संसाधनों के बीच, भारत जिस मार्ग पर चला है, उस मार्ग की चर्चा आज दुनियाभर में हो रही है. इन सब प्रयासों के बीच, कोरोना जिस तरह फैल रहा है-
- 3 मई तक बढ़ा lockdown, -Modi Live
- सोशल डिस्टेंस हुआ फायदा-Modi Live
- 20 अप्रैल तक सभी शहरों को से चेक किया जाएगा।-Modi Live
- मोदी जी ने कहा अपने माता-पिता ओं का ख्याल रखें।-Modi Live
- मोदी जी ने दी गर्म पानी पीने की सलाह।-Modi Live
- एप्लीकेशन डाउनलोड करने के दी सलाम , Aarogya Setu
- https://play.google.com/store/apps/details?id=nic.goi.aarogyasetu&hl=en_IN
- कोरोना वायरस की वजह से देश के पहले नागरिक की हुए। मोत यह आदमी सऊदी अरब सा लोटा था, उस के पास आने के कारण हुआ 200 लोगो को ख़तरा हुआ
- एक 76 साल का आदमी सऊदी अरब से लोटा था,फिर उस को हैदराबाद के एक होस्टपिटल में एडमिट था। उन को कलबरजू में भर्ती करने जा रहा था। तो रास्ता में ही दम तोड़ दिया, बहुत ही दुःख की बात है। पूरे दुनिया भर में CORONA से कितने लोगो की मौत हो रही है। Covid-19
लोकडाउन में क्या बंद है। क्या खुला है। अभी जाने
इस कार्य को करते समय सभी विलई कोरोना से बचाव के सभी उपकरण साथ मे रखे ।
1.आप सभी अपने मुह को मास्क से ढके।
2.हाथ मे गल्बज पहने
हर 1 घन्टे मे साबुन से हाथ धोये
3.अपनी सीएससी पर लोगो की भिड़ ना होने दे।
4.आपस मे हर किसी के बीच 6 फीट का गैप हो।
5.अपनी सीएससी के सामने हर 1 मीटर की दुरी पर एक गोल धारा बना कर लोगो को उसमे खड़ा करे।
6.मोरफो पर आप बार बार हाथ ना लगाये केवल नागरिक खुद ही अपना अँगूठा लगाये।
1 Comments
[…] How to apply […]
ReplyDelete